विदेश
सीआईए के पूर्व प्रमुख की सुरक्षा मंजूरी ट्रंप ने की रद्द, निशाने पर और भी कई अधिकारी
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने खुफिया एजेंसी सीआईए के पूर्व प्रमुख जॉन ब्रेनन की सुरक्षा मंजूरी को रद्द कर दिया है। अपने बयान में ट्रम्प ने कहा कि पूर्व सरकारी अधिकारी ब्रेनन ने सरकार को आरोपित करने के लिए अपने पद का राजनीतिकरण कर गलत इस्तेमाल किया।
ट्रम्प ने कहा कि कार्यकारी शाखा का प्रमुख और चीफ कमांडर होने के नाते मेरी यह विशिष्ट संवैधानिक जिम्मेदारी है कि मैं अपने राष्ट्र की वर्गीकृत जानकारी की हिफाजत करूं।
आपको बता दें कि ब्रेनन अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प के मुखर आलोचक रहे हैं। वे ट्विटर पर भी राष्ट्रपति से लगातार उलझते रहे हैं। खास तौर से उनके पद को लेकर। इससे पहले खबर आई थी कि ट्रम्प ब्रेनन सहित कुछ अन्य सरकारी अधिकारियों की सुरक्षा मंजूरी को रद्द करने की प्रक्रिया पर विचार कर रहे हैं क्योंकि वे अधिकारी कथित रूप से राजनीति से प्रेरित होकर काम कर रहे थे।
शेष खुफिया अधिकारियों पर भी वही आरोप हैं जो ब्रेनन पर लगाए गए हैं। बताते हैं कि ये सभी लगातार प्रशासन की आलोचना कर रहे थे।