उत्तराखंड

19 अगस्त को होगा हिंदू धर्म की रक्षा के लिए महापंचायत का आयोजन

उत्तराखंड की धर्मनगरी हरिद्वार में हिंदू धर्म की रक्षा के लिए 36 बिरादरियों की महापंचायत होने जा रही है।

जानकारी के अनुसार, हरिद्वार के बिल्केश्वर मंदिर के प्रांगण में प्रेस कांन्फ्रेस आयोजित करने के दौरान भारतीय संत परिषद के संयोजक यति नरसिंहानंद सरस्वती महाराज ने कहा कि देश के लोगों के साथ जनसंख्या नियंत्रण कानून और अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के नाम पर धोखा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान की केंद्रीय सरकार 4 साल में इन मुद्दों पर कुछ नहीं कर पाई है। इसी के चलते अब हिंदुओं को स्वयं कोई ठोस कदम उठाना पड़ेगा। इसी को लेकर उनके द्वारा हिन्दुओं की सुरक्षा को लेकर 36 बिरादरियों की महापंचायत बुलाई जा रही है।

बता दें कि इस महापंचायत का आयोजन 19 अगस्त को कनखल स्थित गौतम फार्म हाऊस में भारतीय संत परिषद और ब्राह्मण सभा द्वारा किया जा रहा है। इस महासभा में सभी 36 बिरादरियों के लोग शामिल होंगे।

Related Articles

Back to top button