जम्मू कश्मीर
आतंकी जाकिर मूसा का नया ऑडियो संदेश जारी, कहा-कश्मीर का हल शरिया और कुरान से होगा
कश्मीर में अलकायदा से संबंधित आतंकी संगठन अंसार-उल-गजवा-ए-हिंद के कमांडर जाकिर मूसा ने शनिवार को अल हूर मीडिया के जरिये नया ऑडियो संदेश जारी कर कश्मीर मसले का हल बातचीत या संयुक्त राष्ट्र की सिफारिशों से नहीं बल्कि शरिया और कुरान में बताया है।
शनिवार रात जारी 15 मिनट 52 सेकेंड का मूसा का यह इस साल का पहला ऑडियो संदेश है। मूसा ने कश्मीर के लोगों और व्यापारियों से सीसीटीवी कैमरे का इस्तेमाल न करने का आग्रह करते हुए कहा कि इससे उनकी दुकानों और घरों के बाहर की गतिविधियां कैद हो जाती हैं।