विदेश

जब तक जरूरत है अमेरिकी सेना इराक में रहेगीः कर्नल सीन रेयान

स्थिरता कायम होने तक अमेरिकी सेना इराक में रहेगी। अमेरिका के नेतृत्व वाली गठबंधन सेना के प्रवक्ता कर्नल सीन रेयान ने रविवार को यहां कहा कि जब तक जरूरत है अमेरिकी सेना इराक में रहेगी। रेयान ने कहा, “हमने इस्लामिक स्टेट (आईएस) को हरा दिया है। लेकिन क्षेत्र में स्थिरता कायम करना बाकी है। इसलिए इराक में हमारी मौजूदगी जरूरी है।”

अमेरिकी सैनिकों में हालांकि कमी आ सकती है लेकिन यह तभी संभव है जब नाटो (उत्तर अटलांटिक संधि संगठन) फौज इराकी सेना को प्रशिक्षण देने के लिए तैयार हो। इराक में अभी करीब 5200 अमेरिकी सैनिक हैं जो इराकी सैनिकों को प्रशिक्षण सहित अन्य सैन्य कार्य में उनकी मदद करते हैं। गत फरवरी में नाटो देशों के रक्षा मंत्रियों ने इराकी सैनिकों को प्रशिक्षण देने पर सहमति दी थी। लेकिन बात सहमति से आगे नहीं बढ़ी। इराक के अलावा सीरिया में भी करीब दो हजार अमेरिकी सैनिक आइएस के खिलाफ लड़ रही गठबंधन फौज का हिस्सा हैं।

Related Articles

Back to top button