केरल की सहायता को रवाना हुई 12 ट्रक राहत सामग्री, सीएम ने दिखाई हरी झंडी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को केरल के बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए राहत सामग्री से भरे 12 ट्रकों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि मुसीबत की इस घड़ी में हम सभी लोग केरल के साथ हैं।
केरल की हर संभव मदद करके हम प्रधानमंत्री मोदी के ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ के सपने को पूरा करने में सहयोग करेंगे। इस दौरान प्रदेश सरकार की ओर से केरल को 15 करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता राशि भी भेजी गई। यह राहत सामग्री वायुसेना के विमान आईएल-76 से कोच्चि भेजी जाएगी।
प्रथम चरण में राहत सामग्री के रूप में पेयजल, फ्रूट जूस, बिस्किट, रस्क पैकेट, ओआरएस तथा ड्राई फ्रूट भेजा जाना है। इसमें चार टन फूड पैकेट किनले ग्रुप ने उपलब्ध कराया है।
लखनऊ व्यापार मंडल ने पांच टन पानी की बोतलें तथा चार टन बिस्किट व रस्क पैकेट, एमरून फूड्स बाराबंकी ने 12 टन पीने का पानी, दो टन रस्क पैकेट व एक टन मोमबत्ती, वृंदावन बाटलर्स बाराबंकी ने तीन टन फूड पैकेट, दो टन पीने का पानी तथा बिरला सीमेंट रायबरेली ने तीन टन फूड पैकेट व डीएम रायबरेली ने एक ट्रक राहत सामग्री उपलब्ध कराई है।