LIVE TVMain Slideदेशव्यापारसाहित्य

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग : असिस्‍टेंट प्रोफेसर समेत लगभग 328 पदों पर निकली भर्ती जानें सभी डिटेल्स

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने राजकीय होमोपैथिक मेडिकल कॉलेजों में विभिन्न विषयों के असिस्‍टेंट प्रोफेसर, लेक्‍चरर समेत कई पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है.

आयोग की ओर से जारी लेटेस्ट नोटिफिकेशन के अनुसार इससे पहले आवेदन शुल्क जमा कराने की आखिरी तारीख 21 दिसंबर 2020 थी जिसे बढ़कर 8 जनवरी 2021 किया गया है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.

UPPSC Recruitment 2020 की इस भर्ती के तहत असिस्टेंट प्रोफेसर, लेक्चरर समेत कुल 328 पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन मांगे गए हैं. जिसका विवरण इस प्रकार है…..

यूपी के सरकारी डिग्री कॉलेजों में असिस्‍टेंट प्रोफेसर – 128 पद
विभिन्न सब्‍जेक्‍ट्स (सामान्य भर्ती) में असिस्‍टेंट प्रोफेसर – 61 पद
राज्य के सरकारी होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेजों में लेक्‍चरर – 130 पद
लोक निर्माण विभाग में असिस्‍टेंट आर्किटेक्‍ट – 03 पद
रिसर्च ऑफिसर – 04 पद
यूपी पुलिस रेडियो सेवा – 02 पद

UPPSC में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए निर्धारित योग्‍यताएं भी अलग-अलग हैं. इच्‍छुक उम्‍मीदवार निर्धारित शैक्षणिक योग्‍यताओं की पूरी जानकारी नीचे दी जा रही आधिकारिक नोटिफिकेशन के जरिए देख सकते हैं.

इन पदों पर आवेदन के लिए आयु सीमा 26 से 40 वर्ष निर्धार‍ित है. जबकि आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों को नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी.

इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 24 दिसंबर 2020 थी, जिसे बढ़ाकर 11 जनवरी 2021 कर दिया गया है. जबकि शुल्क जमा कराने की आखिरी तारीख 21 दिसंबर 2020 थी जिसे बढ़कर 8 जनवरी 2021 किया गया है.

Related Articles

Back to top button