LIVE TVMain Slideदेशस्वास्थ्य

देश में कोरोना के नए स्ट्रेन से मिले 14 और लोग संक्रमित

कोरोना वारयस के नए स्ट्रेन के 14 और मामले भारत में पाए गए हैं. जिसके बाद अब तक कुल 20 मामले हो चुके हैं.

बुधवार सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याणा मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी. बता दें मंगलवार को कोविड के ब्रिटेन स्ट्रेन के 6 मामले पाए गए थे. बताया गया कि कुल 20 मामलों में से 8 राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के हैं.

मंत्रालय ने बताया मंगलवार को NCDC दिल्ली में 14, NIBG कोलकाता के समीप कल्याणी में 7,NIV पुणे में 50, निमहंस में 15, सीसीएमबी में 15, आईजीआईबी में 6 समेत कुल 107 सैंपल्स की जांच हुई.

इसमें से 8 दिल्ली, 1 कोलकाता के समीप कल्याणी, 1, एनआईवी पुणे, 7 निमहंस, 2 सीसीएबी, 1 आईजीआईबी में संक्रमित पाए गए हैं. इन सभी संक्रमितों के जीनोम सिक्वेंसिंग से पता चला कि यह वायरस के नए स्वरूप से संक्रमित हैं.

Related Articles

Back to top button