LIVE TVMain Slideदेशव्यापार

रिलायंस जियो ने 75 रुपये में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ डेटा का ऑफर दिया

JioPhone को 2017 में लॉन्च किया गया था और इसके बाद रिलायंस जियो का सब्सक्राइबर बेस तेजी से बढ़ा। 2019 के आखिर तक जियो फोन सब्सक्राइबर बेस 7 करोड़ से ज्यादा तक पहुंच गया। जियोफोन यूजर्स को इंडस्ट्री में सबसे सस्ता (75 रुपये में) 4G टैरिफ प्लान ऑफर किया जाता है।

याद दिला दें कि पहले जियो 28 दिनों की वैलिडिटी वाला प्लान 49 रुपये में जियोफोन के लिए ऑफर करती थी। लेकिन बाद में कंपनी ने इसके दाम बढ़ा दिए और अब इसकी प्लान की कीमत 75 रुपये है। अब इंटरकनेक्ट यूजेस चार्ज के खत्म होने के बाद JioPhone यूजर्स को इस प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा मिलेगी।

जियोफोन यूजर्स को फिलहाल ‘All in One’ सेक्शन के तहत अनलिमिटेड कॉम्बो प्लान ऑफर किए जाते हैं। इनकी कीमत 75 रुपये से शुरू होकर 185 रुपये तक है।

75 रुपये वाले जियो फोन All-in-one-plan की बात करें तो इसकी वैलिडिटी 28 दिन है। इसमें देशभर में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग, 100MB डेटा हर दिन और 50 एसएमएस ऑफर किए जाते हैं।

इसके अलावा इस लिस्ट में 125 रुपये वाला प्लान भी शामिल है जो अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, 500MB डेटा हर दिन, 300 एसएमएस और 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है।

155 रुपये वाले जियोफोन प्लान में हर दिन 1 जीबी डेटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, 100 एसएमएस हर दिन मिलते हैं। इसकी वैलिडिटी 28 दिन है। वहीं 185 रुपये वाले जियोफोन प्लान में 2 जीबी डेटा हर दिन, अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और 100 एसएमएस हर दिन जैसी सुविधाएं मिलती है।

Related Articles

Back to top button