LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशदेश

अलीगढ़ एयरपोर्ट के विकास कार्यों की लागत पुनरीक्षित

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत चयनित अलीगढ़ एयरपोर्ट के विकास कार्यों के लिए परियोजना लागत को पुनरीक्षित कर दिया गया है

अब इस एयरपोर्ट के विकास कार्यों की कुल लागत नागरिक उड्डयन विभाग के परियोजना रचना एवं मूल्यांकन प्रभाग द्वारा 2237.85 लाख रुपए पुनरीक्षित की गई है।

नागरिक उड्डयन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सरकार ने विकास कार्यों को गति देने के उद्देश्य से 426.50 लाख रुपए की वित्तीय धनराशि अवमुक्त करने की भी स्वीकृति प्रदान कर दी है।

निदेशक नागरिक उड्डयन को निर्देशित किया गया है कि विकास कार्य के मानकों और गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए। इसके साथ ही यह भी निर्देश दिए गए हैं कि निदेशक नागरिक उड्डयन विभाग द्वारा स्वीकृत धनराशि को आहरित कर किसी बैंक खाते में जमा नहीं किया जाए।

उल्लेखनीय है कि अलीगढ़ एयरपोर्ट के विकास कार्यों के लिए अब तक कुल 1564 लाख रू0 की धनराशि अवमुक्त की जा चुकी है।

Related Articles

Back to top button