LIVE TVMain Slideदेशव्यापार

आज सोने के दामों में आया उछाल जाने चाँदी के क्या है हाल ?

तीन दिन की गिरावट के बाद आज सोने में चमक देखने को मिली है. MCX पर फरवरी डिलीवरी वाला गोल्ड बुधवार को 85 रुपये की तेजी के साथ 49130 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था.

वहीं, सुबह 10 बजे के करीब इसमें 365 रुपये की गिरावट देखने को मिली थी. इसके अलावा अप्रैल डिलीवरी वाले सोने की बात करें तो इसमें करीब 347 रुपये की तेजी के साथ प्रति 10 ग्राम 49381 रुपये पर देखने को मिल रहा है.

इसके अलावा चांदी की कीमत भी इस दौरान 1,404 रुपये की तेजी के साथ 65,380 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई जो इससे पिछले कारोबारी सत्र में 63,976 रुपये प्रति किलोग्राम थी.

22ct Gold : Rs. 48360
24ct Gold : Rs. 52760
Silver Price : Rs. 66300

देशभर में फैली महामारी के बीच वैक्सीन को लेकर आ रही पॉजिटव खबरों से सोने के रेट्स में गिरावट देखने को मिल रही है. जानकारों की मानें तो ग्लोबल इकनॉमी में सुधार

अमेरिका-चीन के बीच तनाव कम होने से निवेशक सोने को छोड़कर शेयर बाजार का रुख कर रहे हैं, जिसकी वजह से सोने के रेट्स में गिरावट देखने को मिल रही है.

आपको बता दें केंद्र सरकार इस समय आपको सस्ता सोना खरीदने का मौका दे रही है. दसवीं सीरीज के तहत निवेशक 11 जनवरी से 15 जनवरी के बीच इसमें निवेश कर सकते हैं.

रिजर्व बैंक ने एक ग्राम सोने की कीमत 5104 रुपये रखी है अगर कोई निवेशक इसके लिए ऑनलाइन अप्लाई करता है और डिजिटल मोड में पेमेंट किया जाता है तो उसे 50 रुपये प्रति ग्राम डिस्काउंट मिलेगा.

Related Articles

Back to top button