LIVE TVMain Slideदेशप्रदेश

क्रय केन्द्रों पर किसानों को अपनी उपज बिक्री करने में कोई असुविधा न हो -श्री मनीष चैहान

धान खरीद में लापरवाही व अनियमितता बरतने पर केन्द्र प्रभारी/सचिव, जनपद श्रावस्ती, श्री अरूण कुमार पाण्डेय,, कृषि उत्पादन मण्डी समिति क्रय केन्द्र प्रभारी, जनपद गोण्डा श्री राजेश सिंह, और   केन्द्र प्रभारी/क्षेत्रीय विपणन अधिकारी

जनपद कानपुर नगर श्री अर्जुन प्रसाद पाठक, के विरूद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज की गयी है। साथ ही श्री पाठक को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है। यह जानकारी खाद्य आयुक्त श्री मनीष चैहान ने आज यहां दी।

श्री चैहान ने बताया कि प्रदेश में अब तक कुल 74 एफ0आई0आर0 (49 केन्द्र प्रभारियों व 77 अन्य व्यक्तियों) तथा 02 सम्भागीय खाद्य नियंत्रक, 02 जिला खाद्य विपणन अधिकारी, 02 जिला प्रबन्धक, पी0सी0यू0, 01 जिला प्रबन्धक, एस0एफ0सी0 व 01 मण्डी सचिव, 01 क्षे0वि0अ0

एवं 36 केन्द्र प्रभारी कुल 50 निलम्बन की कार्यवाही तथा 16 विभागीय कार्यवाही, 37 केन्द्र प्रभारियों के विरूद्ध प्रतिकूल प्रविष्टि, 247 केन्द्र प्रभारियों को चेतावनी व 829 कर्मचारियों के विरूद्ध कारण बताओ नोटिस निर्गत किया गया तथा 99 मिलर/ठेकेदार को नोटिस, 02 लाइसेन्स निलम्बन, 05 कर्मचारियों को जेल में बन्द किया गया। इस प्रकार कुल 1498 कार्यवाहियाँ की गयी हैं।

खाद्य आयुक्त ने बताया कि क्रय केन्द्रों पर किसानों को अपनी उपज बिक्री करने में कोई असुविधा न हो, इस हेतु जिलाधिकारियों के स्तर से प्रत्येक क्रय केन्द्र पर नोडल अधिकारी की तैनाती की गयी तथा किसानों को समय से भुगतान कराने

क्रय केन्द्रों पर धान क्रय हेतु बोरों की उपलब्धता बनाये रखने, समस्त स्थापित धान क्रय केन्द्रों पर नियमानुसार खरीद कराने एवं धान क्रय केन्द्रों के नियमित निरीक्षण कराने के निर्देश दिये गये हैं।

श्री चैहान ने बताया कि क्रय केन्द्रों पर धान खरीद के समय विक्रय करने वाले किसान व उसके परिवार के सदस्य के आधार कार्ड, वोटर आई0डी0 कार्ड व अन्य पहचान प्रपत्र की जांच अवश्य की जाये तथा इन प्रपत्रों की छायाप्रति क्रय केन्द्रों पर सुरक्षित रखी जाये

और क्रय केन्द्र पर रजिस्टर बनाकर किसान अथवा उसके परिवार के सदस्य जो क्रय केन्द्र पर बिक्री हेतु उपस्थित हुये हैं, उनके हस्ताक्षर रजिस्टर पर अंकित कराते हुये किसान का मोबाइल नम्बर भी दर्ज किये जाने के निर्देश दिए गये हैं।
श्री चैहान ने बताया कि धान खरीद वर्ष 2020-21 में मूल्य समर्थन योजना के अन्तर्गत प्रदेश में अब तक 57.94 लाख मी0टन धान 11,08,989 कृषकों से क्रय किया गया है, जबकि गतवर्ष इस तिथि तक कुल 45.26 लाख मी0टन की खरीद की गयी थी।

Related Articles

Back to top button