LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशदेशस्वास्थ्य

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में पहुंची कोरोना वैक्सीन की पहले खेप

महामारी कोरोना वायरस से लड़ाई के लिए यूपी के जौनपुर जिले में भी कोरोना वैक्सीन की पहले खेप पहुंच गई है. वैक्सीन की पहली खेप 17,170 डोज कड़ी सुरक्षा के बीच वाराणसी स्थित रीजनल स्टोर से जौनपुर में पहुंच गई है.

वैक्सीन को सीएमओ कार्यालय के कोल्ड चेन स्टोर में रखा गया है. यहां 24 घंटे पुलिस का पहरा रहेगा. बता दें कि टीकाकरण की शुरुआत 16 जनवरी से जिले के 21 केंद्रों पर होगी.

जिले में भी टीकाकरण की तैयारी पूरी हो चुकी है. प्रथम चरण में 13,789 सरकारी व प्राइवेट चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मियों, आशा कार्यकर्ताओं को वैक्सीन लगाई जाएगी.

टीकाकरण के लिए गठित टीमों को प्रशिक्षण देने के साथ ही दो चरणों में ड्राई रन के माध्यम से पूर्वाभ्यास किया गया. टीकाकरण के लिए जनपद में 25 केंद्र बनाए गए हैं.

सीएमओ डॉक्टर राकेश कुमार ने बताया कि जिले को 1717 वायल वैक्सीन मिली है. एक वायल में दस डोज वैक्सीन है. गुरुवार को सभी ब्लॉकों में वैक्सीन भेज दी जाएगी. पहले दिन प्रत्येक केंद्र पर 100-100 लोगों को टीके लगाए जाएंगे.

Related Articles

Back to top button