LIVE TVMain Slideदेशधर्म/अध्यात्म

मां लक्ष्मी के इन मंत्रों का जाप करने से मिलेगा धन का भंडार

शुक्रवार की शाम को मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है. ऐसी मान्यता है कि शुक्रवार को विधिवत पूजन से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और जातकों पर धन वर्षा करती हैं. घर में सुख-शांति और समृद्धि बनाए रखने के लिए लोग शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी की पूजा करते हैं.

कहते हैं कि मां लक्ष्मी की पूजा करने से पैसों की कमी कभी नहीं होती है. धर्मग्रंथों में धन समृद्धि की देवी लक्ष्मी को बताया गया है. इन्हें भगवान विष्णु की पत्नी और आदिशक्ति भी कहा जाता है.

धन की देवी मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए लोग कई मंत्रों का जाप करते हैं. आइए आपको बताते हैं मां लक्ष्मी के मंत्रों के बारे में जिनके बिना मां लक्ष्मी की पूजा अधूरी मानी जाती है.

श्री लक्ष्मी बीज मन्त्र:

– ॐ श्रींह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं ॐ महालक्ष्मी नम:।।

लक्ष्मी प्रा​र्थना मंत्र:
– ‘नमस्ते सर्वगेवानां वरदासि हरे: प्रिया।
या गतिस्त्वत्प्रपन्नानां या सा मे भूयात्वदर्चनात्।।

श्री लक्ष्मी महामंत्र:

– ॐ श्रीं ल्कीं महालक्ष्मी महालक्ष्मी एह्येहि सर्व सौभाग्यं देहि मे स्वाहा।।

माता लक्ष्मी के मंत्र
– ॐ श्रींह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं ॐ महालक्ष्मी नम:।।
– ॐ श्रीं ल्कीं महालक्ष्मी महालक्ष्मी एह्येहि सर्व सौभाग्यं देहि मे स्वाहा।।
– ॐ ह्रीं श्री क्रीं क्लीं श्री लक्ष्मी मम गृहे धन पूरये, धन पूरये, चिंताएं दूरये-दूरये स्वाहा:। ।
– ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं श्री सिद्ध लक्ष्म्यै नम: । ।
– पद्मानने पद्म पद्माक्ष्मी पद्म संभवे तन्मे भजसि पद्माक्षि येन सौख्यं लभाम्यहम् । ।
– ऊं ह्रीं त्रिं हुं फट । ।
– लक्ष्मी नारायण नम: । ।

Related Articles

Back to top button