LIVE TVMain Slideगुजरातदेश

सूरत के पंडेसरा औद्योगिक क्षेत्र में प्रेरणा मिल की तीसरे मंजिल पर कारखाने में लगी आग

गुजरात के सूरत शहर में कपड़े की एक मिल में आग लगने की घटना में दो दमकलकर्मी घायल हो गए. एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी.

दक्षिणी क्षेत्र के संभागीय अधिकारी राजू गायकवाड ने बताया कि सूरत के पंडेसरा औद्योगिक क्षेत्र में प्रेरणा मिल की तीसरे मंजिल पर स्थित एक कारखाने में आग रविवार रात करीब 10 बजे लगी थी.

उन्होंने बताया कि आग बुझाने के लिए दमकल की करीब 15 गाड़ियों को घटनास्थल भेजा गया और देर रात करीब दो बजे तक आग पर काबू पा लिया गया.

अधिकारी ने बताया फैक्ट्री के अंदर 12 से अधिक कर्मी मौजूद थे जिन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. आग बुझाने में इस्तेमाल यंत्र में विस्फोट होने से हमारे दो दमकल कर्मी घायल हो गए

उन्होंने बताया कि घायलों में से एक कर्मी की हड्डी टूट गई है. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है.

Related Articles

Back to top button