दिल्ली एनसीआरप्रदेश
सेवाओं की डोरस्टेप डिलीवरी को सफल बनाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे केजरीवाल, उठाया ये नया कदम
डोर स्टेप डिलीवरी योजना को लेकर ना केवल सरकार, बल्कि आम लोगों में भी उत्साह है। इसे देखते हुए दिल्ली सरकार ने 50 कॉल सेंटर लाइन को बढ़ाकर 300 लाइन करने का निर्णय लिया है। सोमवार से कॉल सेंटर की लाइन तो बढ़ेंगी ही साथ ही कॉल सेंटर के एग्जीक्यूटिव भी 600 हो जाएंगे।
इसके साथ ही मोबाइल सहायकों में भी बढ़ोतरी की गई है जो आपके घर पहुंचकर इस सुविधा का लाभ दिलाएंगे। हालांकि दिल्ली सरकार का कहना है कि भाजपा योजना में खलल डाल रही है और इसे पटरी से उतारने की मुहिम में जुटी है। इसके बावजूद योजना को कामयाब बनाकर रहेंगे।
दिल्ली सरकार के मंत्री कैलाश गहलौत ने बताया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने डोर स्टेप डिलीवरी योजना का रिव्यू कर योजना को और भी अधिक मजबूत बनाने का निर्देश दिया है। सोमवार से 30 इनकमिंग व 20 आउटगोइंग फोन लाइन की जगह 300 फोन खुल जाएंगी। जरूरत पड़ने पर हम 600 कॉल सेंटर की फोन लाइन भी करेंगे।