विदेश

बीजिंग में स्कूल में पोल डांस, प्रिंसिपल बर्खास्त

चीन में एक किंडरगार्टन स्कूल की प्रधानाचार्या को स्कूल में बच्चों के सामने पोल डांस आयोजित करने के आरोप में बर्खास्त कर दिया गया. क्योंकि बच्चों के अभिभावकों में इसको लेकर गुस्सा था. पोल में चीन का झंडा लगा हुआ था. 

ग्लोबल टाइम्स की खबर के मुताबिक दक्षिणी चीन के गुआंगदोंग प्रांत के शेनझेन जिले के शिक्षा प्राधिकारियों ने प्रधानाचार्या को स्कूल से बर्खास्त कर दिया है. सोमवार को बच्चों की कक्षा का पहला दिन था और इसी दिन पोल डांस का आयोजन कराया गया. इस डांस में बाहर से कलाकार आए थे. 

स्कूल और उसकी प्रधानाचार्या लाई रोंग को पोल डांस का वीडियो वायरल होने के बाद ऑनलाइन आलोचनाओं को भी झेलना पड़ा. 

Related Articles

Back to top button