Main Slideउत्तर प्रदेशखबर 50देशप्रदेशबड़ी खबर

समाजवादी पार्टी नेता रामेश्वर सिंह के बेटे पर भी बड़ी कार्रवाई

जेल में बंद सपा नेता पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह यादव पर पुलिस और प्रशासन का शिंकजा कसता जा रहै। आगरा में सिंकदरा स्थित उनके फ्लैट के बाद अब बेटे प्रमोद यादव की जमीन कुर्क की गई है।एटा के अलीगंज विधानसभा से पूर्व सपा विधायक रामेश्वर सिंह यादव सहित उनके परिजनों पर कार्रवाई का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। बुधवार को जहां रामेश्वर सिंह के आगरा स्थित करीब 40 लाख के फ्लैट को कुर्क किया गया था। वहीं बृहस्पतिवार को एटा की अलीगंज तहसील क्षेत्र में उनके पुत्र प्रमोद यादव की 3.13 करोड़ की 61 बीघा जमीन गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क की गई।तहसीलदार राकेश कुमार एवं कोतवाली प्रभारी राजेश कुमार मीणा ने राजस्व एवं पुलिस की टीम के साथ अलीगंज बाहर चुंगी और गांव जाजलपुर में यह कार्रवाई की। अलीगंज बाहर चुंगी में करीब 2.75 करोड़ रुपये की 53 बीघा जमीन कुर्क की गई। यहां बोर्ड लगाकर मुनादी कराई गई। वहीं गांव जाजलपुर में करीब 38 लाख रुपये की आठ बीघा जमीन कुर्क की गई। तहसीलदार ने बताया कि ये संपत्तियां अपराध कर एकत्रित किए गए धन से खरीदी र्गइं थीं। जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर यह कार्रवाई की गई है। कानूनगो शीशराम, लेखपाल पवनवीर यादव, राजीव यादव, संजय प्रकाश सक्सेना सहित पुलिस बल मौजूद रहा। इससे पहले प्रमोद यादव की करीब 1.09 करोड़ की 23 बीघा जमीन 22 नवंबर को कुर्क की जा चुकी है। अलीगंज बाहर चुंगी और पायमझेता में यह कार्रवाई की गई थी। डीएम ने प्रमोद व उनके भाई सुबोध यादव की करीब 26 करोड़ रुपये की संपत्तियों को कुर्क करने का आदेश दिया है।

Related Articles

Back to top button