लखनऊ में पत्रकार पर हमला—क्या आलोचना अब गुनाह बन गई है ?

लखनऊ I सुदर्शन न्यूज़ चैनल से जुड़े राज्य मुख्यालय मान्यता प्राप्त छायाकार सुशील अवस्थी के साथ मारपीट का गंभीर मामला सामने आया है।
सूत्रों के अनुसार, बीती शाम उन्हें कथित रूप से उनके आवास से किसी बहाने बाहर बुलाकर एक गाड़ी में बैठाया गया, जहाँ कुछ अज्ञात लोगों ने उन पर जानलेवा हमला किया। घायल अवस्था में उन्हें उनके घर के पास छोड़ दिया गया।
परिजनों का आरोप है कि हमलावरों ने सोशल मीडिया पर किसी राजनीतिक टिप्पणी के चलते धमकी भी दी। फिलहाल सुशील अवस्थी को गंभीर चोटों के कारण लोकबंधु अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका उपचार जारी है।
घटना मानक नगर कोतवाली क्षेत्र की बताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और सीसीटीवी फुटेज, बयान व अन्य साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।
पत्रकार संगठनों ने इस घटना की निंदा करते हुए इसे मीडिया कर्मियों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल बताया है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शिकायत प्राप्त होने पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।



