LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशखबर 50दिल्ली एनसीआरदेशप्रदेशबड़ी खबर

दिल्ली मेट्रो का होगा विस्तार, 13 नए स्टेशन बनेंगे मोदी कैबिनेट ने 12 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा किए मंजूर

नई दिल्ली (आरएनएस)। केंद्र सरकार ने दिल्ली में 13 नए मेट्रो स्टेशन बनाने की मंजूरी दे दी है। यह फैसला बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में लिया गया है। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बैठक के फैसलों की जानकारी देते हुए बताया कि कैबिनेट ने दिल्ली मेट्रो के चरण 5ए को मंजूरी दी है, जिसमें 13 स्टेशन होंगे। उन्होंने बताया कि 12,015 करोड़ रुपये की लागत से 16 किलोमीटर लंबी नई मेट्रो लाइन बिछाई जाएगी।
नई मेट्रो लाइन के बनते ही दिल्ली मेट्रो का नेटवर्क 400 किलोमीटर का आंकड़ा पार कर जाएगा। अभी दिल्ली में मेट्रो अॉपरेशनल नेटवर्क बढ़कर 394.24 किमी तक पहुंचा है। मंत्री ने बताया कि दिल्ली में 23 साल बाद मेट्रो एक लाइन से बढ़कर 12 मेट्रो लाइन तक पहुंच गया है। दिल्ली में कुल मेट्रो स्टेशन की संख्या 289 हो गई है। 13 नए स्टेशन बनने से आंकड़ा 300 पार कर जाएगा।
भारत में अभी जिन राज्यों में मेट्रो चल रही है, उसको मिलाकर कुल मेट्रो नेटवर्क की लंबाई करीब 1,090 किलोमीटर हो गया है।
मेट्रो नेटवर्क के मामले में चीन सबसे आगे और दूसरे नंबर पर अमेरिका है। अमेरिका में कुल मेट्रो नेटवर्क 1,400 किलोमीटर है। अभी देश के अलग-अलग शहरों में 900
किलोमीटर लंबी मेट्रो परियोजना पर काम चल रहा है।
आगे 300 किलोमीटर और जुड़ने पर भारत अमेरिका को मेट्रो नेटवर्क के मामले में पीछे कर देगा।ं

Related Articles

Back to top button