पुराने कल्वासी ढूँढते हुए आकर ले रहे हैं उपचार

प्रयागराज। आज एक्यूप्रेशर संस्थान ने सतुआ बाबा सेवा शिविर में एक उपचार शिविर का शुभारंभ किया। मकर संक्रांति पर अधिक संख्या में श्रद्धालुओं के उपचार हेतु यह शिविर स्थापित किया गया है।
माघ मेला क्षेत्र में गत सात जनवरी से एक्यूप्रेशर संस्थान द्वारा उपचार शिविर का आयोजन किया गया है। अब तक पिछले सात दिनों में लगभग 1800 लोगों को शिविर के माध्यम से उपचार उपलब्ध कराने के साथ ही मोबाइल कैम्प के माध्यम से भी उपचार एवं जनजागरण के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।
वरिष्ठ उपचारक आलोक कमलिया ने बताया कि मेला क्षेत्र में कल्पवास कर रहे कई श्रद्धालु जब ढूंढते हुए उपचार शिविर में पहुंचते हैं तो हमारा उत्साह की गुना बढ़ जाता है।
आज लगभग 428 लोगों को उपचार दिया गया है।विशाल जायसवाल, प्रमोद, राजकुमार, चिराग, रणविजय सहित संस्थान के वरिष्ठ उपचारक इन उपचार शिविर में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
मकर संक्रांति के पावन पर्व पर संस्थान द्वारा संचालित मुख्य शिविर पर आज प्रसाद वितरण का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।



