सिर्फ पति को इंप्रेस करने के लिए खाना बनाती हैं दिव्यांका दिव्यांका त्रिपाठी

आगामी दिव्यांका त्रिपाठी वेब सीरीज ‘कोल्ड लस्सी और चिकन मसाला’ के साथ डिजिटल स्पेस में डेब्यू करने जा रही हैं. अपने डिजिटल डेब्यू को लेकर वो काफी एक्साइटेड हैं. वेब सीरीज में दिव्यांका शेफ बनी है. लेकिन असल जिंदगी में दिव्यांका इसके बिल्कुल उलट हैं. उन्हें खाना बनाना बिल्कुल पसंद नहीं है.
दिव्यांका का कहना है कि शेफ के गुर सीखने के लिए उन्हें एक लंबे वर्कशॉप में से होकर गुजरना पड़ा.
दिव्यांका ने आईएएनएस से बातचीत में बताया, “असल जिंदगी में मैं एक अच्छी कुक नहीं हूं. वेब सीरीज में शेफ के किरदार को निभाना मेरे लिए चुनौतीपूर्ण रहा और तो और मुझे कुकिंग करना उतना पसंद ही नहीं है. घर पर मैं खाना तभी बनाती हूं जब मुझे अपने पति को इंप्रेस करना होता है. इसलिए इस किरदार के लिए तैयारी करने के नाते मुझे काफी कुछ सीखना पड़ा. सबसे चैलेंजिंग पार्ट कच्चे चिकन या मछली को पकड़ना या काटना था क्योंकि मैं शाकाहारी हूं. मुझे इससे उबरना पड़ा और मैंने उसे इस तरह से किया जिस तरह से हम कलाकार चुनौतियों को लेते हैं और उनसे सीखते हैं.”



