Main Slideव्यापार

६ दिसम्बर तक का सरकार ने दिया मौका,सबसे सस्ते में सोना खरीदने का !

अभी सर्राफा बाजार में 10 ग्राम सोने का भाव 39520 रुपये चल रह है। यानी प्रति ग्राम सोने का भाव सोने की बाजार कीमत 3,952 रुपये प्रति ग्राम है। वहीं इस स्कीम के तहत आप 3,795 रुपये प्रतिग्राम पर सोना खरीद सकते हैं। इसके अलावा डिजिटल मोड से पेमेंट करने पर 50 रुपये प्रति ग्राम की छूट मिलेगी। यानी सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में ऑनलाइन निवेश करने वाले ग्राहकों के लिए एक ग्राम सोने की कीमत 3,745 रुपये पड़ेगी। यानी आप सोने में बाजार मूल्य से प्रति ग्राम 207 रुपये प्रति ग्राम कम कीमत पर गोल्ड में निवेश करेंगे। यानी 10 ग्राम सोने के हिसाब से 2,070 रुपये कम चुकाएंगे।

ये बॉन्ड बैंकों, डाकघरों, एनएसई और बीएसई के अलावा स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के जरिए खरीद सकते हैं। ये बॉन्ड बैंकों से ऑनलाइन भी खरीदे जा सकते हैं। इसके बाद बॉन्ड खरीदने का अगला यानी तीसरा चरण 5 अगस्त और चौथा चरण 9 सिंतबर को खुलेगा।

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की बिक्री स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, शेड्यूल्‍ड कॉमर्शियल बैंकों और कुछ डाकघरों पर की जा रही है। इसके अलावा बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) जैसे एक्सचेंजों से भी सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड खरीदा जा सकता है।

Related Articles

Back to top button