राहुल गांधी का पीएम मोदी पर कटाक्ष, बोले- ‘स्वच्छ भारत’ अभियान का नारा खोखला
नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली में एक सफाईकर्मी की सीवर में हुई मौत के मामले को लेकर बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और कहा कि मोदी का‘‘स्वच्छ भारत‘’का नारा खोखला है क्योंकि उन्हें शौचालयों एवं सीवर लाइन की सफाई करने वालों की पीड़ा नहीं दिखाई देती।
गांधी ने दिल्ली में सफाईकर्मी अनिल की मौत की घटना से जुड़ी खबर शेयर करते हुए ट्वीट किया, “दिल्ली के सीवर में अनिल की दुखद मौत और उनके रोते-बिलखते बेटे की तस्वीरें दुनिया भर में सुर्खियां बन गईं।” उन्होंने कहा,‘‘हमारे प्रधानमंत्री को अगर अमानवीय हालात में शौचालयों एवं सीवर लाइन की सफाई करने वाले हजारों लोगों की पीड़ा नहीं दिखती है तब उनका‘स्वच्छ भारत’का नारा खोखला है।‘‘
पश्चिमी दिल्ली में शुक्रवार शाम दिल्ली जल बोर्ड के सीवर की सफाई करते हुए अनिल नामक 28 साल के व्यक्ति की मौत हो गई थी। अनिल के बेटे की एक तस्वीर तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, जिसमें वो अपने पिता की लाश को देख कर रोता दिख रहा है।