उत्तर प्रदेशप्रदेश

सपा अध्‍यक्ष अखिलेश के बाद सीएम योगी भी हुए कोरोना पॉजिटिव

देश में कोरोना की रफ्तार बेकाबू होती जा रहा है। समाजवादी पार्टी के अध्‍यक्ष अखिलेश यादव के बाद यूपी के सीएम योगी आदित्‍यनाथ भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। योगी ने खुद ट्वीट करके इस बारे में जानकारी दी है। इससे पहले योगी के कार्यालय के करीब एक दर्जन कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव निकले थे, जिसके बाद सीएम ने खुद को क्‍वारंटीन करने का निर्णय किया था।

योगी ने ट्वीट करते हुए लिखा, ”शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने कोविड की जांच कराई और मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं सेल्फ आइसोलेशन में हूं और चिकित्सकों के परामर्श का पूर्णत: पालन कर रहा हूं। सभी कार्य वर्चुअली संपादित कर रहा हूं। प्रदेश सरकार की सभी गतिविधियां सामान्य रूप से संचालित हो रही हैं। इस बीच जो लोग भी मेरे संपर्क में आएं हैं वह अपनी जांच अवश्य करा लें और एहतियात बरतें।”

बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 5 अप्रैल को लखनऊ के श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल में COVID-19 वैक्सीन की पहली खुराक प्राप्त की और उन्होंने सभी पात्र लोगों को टीका लगवाने की अपील की थी।

Related Articles

Back to top button