LIVE TVMain Slideखबर 50देशविदेश

पड़ोसी देश पाकिस्तान में हुआ आज बड़ा रेल हादसा बड़ी संख्या में लोग हुए घायल

पड़ोसी देश पाकिस्तान में आज बड़ा रेल हादसा हुआ है. पाकिस्तान के घोटकी में रेती और डहारकी रेलवे स्टेशनों के बीच सर सैयद एक्सप्रेस ट्रेन, मिल्लत एक्सप्रेस से टकरा गई. इस हादसे में अबतक 50 लोगों की मौत हो चुकी हैं, वहीं बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं. पाकिस्तान के लोकल न्यूज़ चैनल ने ये जानकारी दी है.

रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक, ये दुर्घटना तब हुई जब सरगोधा जा रही सर सैयद एक्सप्रेस पटरी पर पहले से मौजूद मिल्लत एक्सप्रेस से टकरा गई. घोटकी के डीसी उस्मान अब्दुल्ला ने बताया है

कि हादसे में अबतक 50 लोगों की मौत हो चुकी है दोनों ट्रेनों की बोगी में कई लोग अभी भी फंसे हुए हैं. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में जुट गया है.

डीसी उस्मान अब्दुल्ला ने कहा कि ऑपरेशन के लिए भारी मशीनरी और कटर की जरूरत है. बड़ी ट्रेन दुर्घटना के बाद अप और डाउन रेलवे यातायात को निलंबित कर दिया गया है. इस बीच ऑपरेशन में प्रशासन की सहायता के लिए पाकिस्तान रेंजर्स सिंध के सैनिक भी मौके पर पहुंच गए हैं. शवों को नजदीकी अस्पतालों में ले जाया जा रहा है.

Related Articles

Back to top button