LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशदेश

राजधानी लखनऊ में लड़की द्वारा कैब ड्राइवर को पीटने का वीडियो हुआ वायरल

लखनऊ शहर में एक जेबरा क्रॉसिंग के बीच में एक लड़की द्वारा कैब ड्राइवर को पीटने का वीडियो विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल है. ट्विटर पर हैशटैग #ArrestLucknowGirl ट्रेंड कर रहा है.

इन वीडियो को सबसे पहले ट्विटर पर Megh Updates नाम के एक हैंडल द्वारा शेयर किया गया था. इसमें कैप्शन लिखा “वायरल वीडियो: अवध क्रॉसिंग, लखनऊ, यूपी में एक लड़की लगातार एक व्यक्ति(कार के चालक) को पीट रही है.”

https://twitter.com/MeghUpdates/status/1421525624384933894?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1421525624384933894%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.abplive.com%2Fstates%2Fup-uk%2Farrest-lucknow-girl-trending-on-twitter-aftet-girl-beaten-ola-cab-driver-in-middile-of-road-in-lucknow-goes-viral-1948347

एक दूसरे ट्वीट में एक अपडेट भी एड किया गया और इसमें बताया गया कि “कैब ड्राइवर को बचाने के लिए आए व्यक्ति पर भी उसने अटैक किया जो इन अपडेटेड वीडियो में नजर आया है. इसमें लड़की को यह कहते हुए सुनाई दे रही है कि कार ने उसे टक्कर मारी है.

वायरल वीडियो में महिला को जेबरा क्रॉसिंग के बीच में कैब ड्राइवर को थप्पड़ मारते हुए दिख रही है, जिससे दूसरे सभी वाहनों रुक जाते है और ट्रैफिक जाम की स्थिति पैदा हो जाती है. वीडियो में लड़की चिल्लाते हुए कह रही है कि कार से उसे कथित तौर पर टक्कर मार दी गई है.

वीडियो में एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी को बीच-बचाव करते नजर आ रहा है लेकिन महिला कैब ड्राइवर को थप्पड़ मारती रही और उसका फोन भी तोड़ दिया. वीडियो के बैकग्राउंड में लोगों को यह कहते हुए सुना जा सकता है, “ये लड़की बदतमीज है, इतनी देर तक कोई लड़की यदि लड़के को पीटता तो फिर लोग क्या करते हैं?”

https://twitter.com/RajSing70878257/status/1422019131595902981?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1422019131595902981%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.abplive.com%2Fstates%2Fup-uk%2Farrest-lucknow-girl-trending-on-twitter-aftet-girl-beaten-ola-cab-driver-in-middile-of-road-in-lucknow-goes-viral-1948347

वीडियो भीड़ में खड़े किसी व्यक्ति द्वारा रिकॉर्ड किया गया था. कैब ड्राइवर को कैमरे के सामने कह रहा कि “प्लीज महिला पुलिस को फोन करें” कैब ड्राइवर को बचाने के लिए आए एक व्यक्ति ने जब लड़की को ड्राइवर पीटने से रोका तो लड़की ने उसको भी पीटा. यह पूछे जाने पर कि वह कैब ड्राइवर को क्यों पीट रही है, लड़की कहती है कि उसकी कार ने उसे टक्कर मारी है.

https://twitter.com/RajSing70878257/status/1422019131595902981?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1422019131595902981%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.abplive.com%2Fstates%2Fup-uk%2Farrest-lucknow-girl-trending-on-twitter-aftet-girl-beaten-ola-cab-driver-in-middile-of-road-in-lucknow-goes-viral-1948347

Related Articles

Back to top button