LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशखबर 50देश

उत्तर प्रदेश में आये कोरोना के 17 नए मरीज

प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना संक्रमित 17 नए मरीज मिले हैं। एक मरीज की मौत हुई है। जबकि 16 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। 35 जिलों में कोरोना का एक भी मरीज नहीं मिला है। स्वास्थ्य विभाग से मिली सूचना के अनुसार सबसे अधिक छह मरीज बरेली में मिले हैं।

गाजियाबाद में दो, लखनऊ, प्रयागराज, देवरिया, बाराबंकी, उन्नाव, लखीमपुर खीरी, महाराजगंज, महाराजगंज, मेरठ, चंदौली में एक-एक मरीज मिला है। गोंडा में एक संक्रमित मरीज की मौत दर्ज की गई है।

वर्तमान में वहां एक भी संक्रमित मरीज नहीं है। प्रदेश में अब तक 17.09 लाख संक्रमित मरीज मिल चुके हैं। इनमें से 16.86 संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। 22887 की मौत हुई है। कुल 191 एक्टिव मरीज का इलाज चल रहा है।

यूपी में शुक्रवार को 24.86 लाख से अधिक लोगों का टीकाकरण किया गया। देर रात तक आंकड़े फीड करने का कार्य जारी था। प्रदेश में अब तक 9.31 करोड़ से अधिक टीके की डोज लगाई जा चुकी है।

इसमें से 7.71 करोड़ पहली और 1.60 करोड़ दूसरी डोज वाले हैं। इससे पहले प्रदेश में 27 अगस्त को 31.39 लाख और 06 सितंबर को 34.90 लाख डोज टीकाकरण किया गया था.

Related Articles

Back to top button