LIVE TVMain Slideदेशस्वास्थ्य

क्या आपको भी अस्थमा की वजह से सांस नली में आ रही है सूजन जाने ?

सेहत के लिए सोया प्रोडक्ट्स के फायदे काफी पहले से ही बताए जाते रहे हैं. अब एक जापानी यूनिवर्सिटी के रिसर्चर्स ने अपनी नई स्टडी में पाया है कि खमीरयुक्त सोया उत्पाद अस्थमा के कारण सांस की नली यानी वायुमार्ग में होने वाली सूजन को कम करते हैं.

इन उत्पाद को इम्मुबैलेंस भी कहा जाता है. आपको बता दें कि सोया हमारे हार्ट के लिए भी बहुत फायदेमंद है. दरअसल सोया चंक्स फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होते हैं और यह हमारे शरीर में बैड कोलेस्ट्रॉल को भी कम करते हैं.

जिस वजह से हार्ट की समस्‍या भी ठीक रहती है. जापान की ओसाका सिटी यूनिवर्सिटी ग्रेजुएट स्कूल ऑफ मेडिसिन के रेस्पिरेटरी मेडिसिन विभाग के रिसर्चर्स ने अस्थमाग्रस्त चूहों के एक समूह का

इम्मुबैलेंस उपचार के दौरान पाया कि बीएएलएफ यानी ब्रोंकोएलेवोलर लैवेज फ्लूड में इयोसिनोफिल्स उल्लेखनीय रूप से कम हो गए. अस्थमा से जुड़ी श्वेत रक्त कोशिकाओं को इयोसिनोफिल्स कहा जाता है.

इसके अतिरिक्त उपचार के दौरान वायुनलियों के आसपास सूजन व बलगम में कमी हुई और इयोसिनोफिल्स से संबंधित सूजन को कम करने में मददगार प्रोटीन भी पाए गए. इस स्टडी का निष्कर्ष ‘न्यूट्रिएंट जर्नल में प्रकाशित हुआ है.

इस स्टडी के चीफ राइटर हिदेकी कादोतानी के अनुसार, ‘सोया के सेवन और एलर्जी संबंधी बीमारियों के बीच संबंधों को अतीत में महामारी विज्ञान के रूप में बताया गया है. इसमें सुझाव दिया गया है कि सोया के कुछ घटक एंटी-एलर्जिक का काम करते हैं.’

स्टडी के असिस्टेंट राइटर काजुहिसा असाई कहते हैं, ‘स्टडी में पाया गया कि आंत के माइक्रोबायोटा में असंतुलन प्रतिरक्षा प्रणाली यानी इम्यून सिस्टम और एलर्जिक बीमारियों से संबंधित है. सोया में पाए जाने वाला खमीरयुक्त फाइबर एलर्जिक अस्थमा मॉडल पर प्रभावी साबित हो सकता है.’

Related Articles

Back to top button