LIVE TVMain Slideदेशबिहार

बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर ने उत्तर प्रदेश में पहले की समाजवादी पार्टी सरकार पर माफियाराज को बढ़ावा देने का लगाया आरोप

केंद्रीय सूचना प्रसारण, खेल और युवा मामलों के मंत्री अनुराग ठाकुर ने उत्तर प्रदेश में पहले की समाजवादी पार्टी सरकार पर माफियाराज और गुंडाराज को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है.

उन्होंने योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार के कामकाज की सराहना की. वो शुक्रवार को राजधानी लखनऊ में एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. ठाकुर ने कहा, ”सपा प्रमुख अखिलेश यादव की सरकार के 5 साल का कार्यकाल उठाकर देखिए,

एक तरफ गुंडाराज था, माफियाराज था तो वहीं दूसरी ओर एक के बाद एक दंगे होते थे. लेकिन पिछले 5 साल में योगी आदित्यनाथ की सरकार के कार्यकाल में दंगों का दूर दूर तक नामोनिशान नहीं है.”

उन्होंने कहा, ”जो आतंक का वातावरण पैदा करते थे आज वह नजर नहीं आते हैं. जो कल तक तोड़-फोड़ करते थे आज उनकी संपत्ति पर बुलडोजर चलता है. जो आतंक फैलाते थे, आज खुद गायब हैं.

अतीक अहमद, मुख्तार अंसारी जैसे लोग जिनकी तूती कल तक सपा सरकार में बोलती थी, आज उनसे मुक्ति दिलाने का काम योगी सरकार ने किया है. बीजेपी सरकार ने गुंडाराज, भ्रष्टाचार तो खत्म किया ही है, माफिया से मुक्ति दिलाने का काम भी किया है.”

बीजेपी नेता ने कहा कि 5 साल पहले यहां की बेटियों का सड़कों पर निकलना मुश्किल हो जाता था, व्यापारी भी शाम होने से पहले दुकानों में ताला लगाकर घर चले जाते थे. आज माहौल बदला है.

जो डर 2017 से पहले देखने को मिलता था वह आज नहीं है. आज बेटियां कालेज जा सकती हैं, काम पर जा सकती हैं, महिलाएं सुरक्षित हैं व्यापारी अपने कामकाज को बढ़ा सकता है.”

उन्होंने कहा कि यही कारण है कि राज्य में तीन लाख करोड़ रूपये का निवेश अब तक हो चुका है. यह गुंडाराज, माफियाराज से मुक्ति के कारण ही हुआ है. उन्होंने दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में राज्य में बीजेपी पिछले चुनाव से अधिक सीटों पर विजय हासिल कर सरकार बनाएगी.

Related Articles

Back to top button