LIVE TVMain Slideखेलदेश

टाटा स्टील मास्टर्स : प्रज्ञानानंदा ने विदित को हराया, कार्लसन को बढत

युवा भारतीय ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानानंदा ने हमवतन विदित गुजराती को टाटा स्टील मास्टर्स शतरंज टूर्नामेंट के दसवें दौर में हरा दिया ।
सोलह वर्ष के प्रज्ञानानंदा ने तीन मैच में हार के सिलसिले को तोड़कर अपने से ऊंची ईएलओ रेटिंग वाले गुजराती को 78 चालों में मात दी ।
अब गुजराती नीचे खिसककर चौथे नंबर पर आ गए और उनके 5 . 5 अंक हैं ।वहीं प्रज्ञानानंदा 3 . 5 अंक लेकर 13वें स्थान पर आ गए हैं ।
शीर्ष पर काबिज बाकी खिलाडिय़ों ने ड्रॉ खेले जिसके बाद मैग्नस कार्लसन पहले स्थान पर बने हुए हैं ।
कार्लसन और सर्जेइ कर्जाकिन ने 16 चालों में ड्रॉ खेला । नीदरलैंड के अनीश गिरी और पोलैंड के जान क्रिस्टाफ डुडा की बाजी भी ड्रॉ रही । गिरी दूसरे स्थान पर हैं ।
रिचर्ड रैपोर्ट ने फेबियानो कारूआना को हराया जबकि आंद्रेइ एसिपेंको ने दानिल दुबोव को मात दी ।
चैलेंजर्स वर्ग में भारतीय ग्रैंडमास्टर अर्जुन एरिगेसी ने रूस की पोलिना शुवालोवा से ड्रॉ खेलकर दो अंक की बढत कायम रखी है । थाइ दाइ वान एंगुयेन और योनास बुल ब्येरे दूसरे स्थान पर हैं ।
मास्टर्स और चैलेंजर्स दोनों वर्गों में दो दौर के मुकाबले बाकी हैं ।

Related Articles

Back to top button