LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशदेश

लखनऊ की सभी 9 सीटों के उम्मीदवार घोषित

यूपी विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए बीएसपी ने शुक्रवार को 53 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी। छह सीटों पर अभी पार्टी प्रत्याशियों के नाम फाइनल नहीं कर पायी है। चौथे चरण में लखनऊ की नौ विधानसभा सीटों समेत कुल 59 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। तीन फरवरी नामांकन की आखिरी तारीख निर्धारित है। चौथे चरण में 23 फरवरी को मतदान होगा। पार्टी का कहना है कि एक-दो दिन के भीतर ही बचे उम्मीदवारों के नाम का भी ऐलान कर दिया जायेगा। बसपा ने सीतापुर से भारतीय जनता पार्टी के नेता अम्मार रिजवी के बेटे मीसम को अपना प्रत्याशी बनाया है। चौथे चरण की सूची जारी करते हुए मायावती ने कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में जिस प्रकार से धर्म व जाति की राजनीति हावी है उससे तो लग रहा है कि ऐसा भारतीय जनता पार्टी तथा समाजवादी पार्टी की मिलीभगत से हो रहा है। मायावती ने कहा कि मीडिया में भी ऐसी खबरें भरी पड़ी रहती हैं। भाजपा तथा समाजवादी पार्टी के जनता सतर्क रहे। यह दोनों चुनाव को हिन्दू-मुस्लिम व जातीय नफरत का रंग देना चाहते हैं। जारी की गई 53 प्रत्याशियों की फेहरिस्त में लखनऊ की सभी नौ सीटों के उम्मीदवारों का ऐलान भी कर दिया गया है। नौ में से चार मुस्लिम प्रत्याशी हैं। बसपा ने सीतापुर से भारतीय जनता पार्टी के नेता अम्मार रिजवी के बेटे मीसम को अपना प्रत्याशी बनाया है। बसपा ने सीतापुर के सात में से पांच विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों का नाम घोषित किया है। अभी सेवता और सिधौली के प्रत्याशी का नाम फाइनल नहीं है। भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री डॉ. अम्मार रिजवी के बेटे मीसम अम्मार रिजवी को बसपा ने महमूदाबाद से प्रत्याशी बनाया है। मीसम 2007 में भी बसपा से महमूदाबाद से चुनाव लड़े थे और उपविजेता रहे थे। 

Related Articles

Back to top button