Main Slideउत्तर प्रदेशखबर 50दिल्ली एनसीआरदेशप्रदेशबड़ी खबरस्वास्थ्य

तंबाकू सेवन से हो सकती हैं तमाम घातक बीमारियां

मथुरा । स्वास्थ्य विभाग ने राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत गुरुवार को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया। जिसमें स्वास्थ्य विभाग के स्वास्थ्यकर्मियों को तंबाकू सेवन के दुष्प्रभावों के साथ ही इसकी रोकथाम के लिए बनाए गए कानूनों की जानकारी दी गई। कार्यशाला में ब्लॉक स्तर के चिकित्सा अधिकारी, एएनएम और डाटा एंट्री ऑपरेटर ने प्रतिभाग किया। राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के डिस्ट्रिक्ट नोडल ऑफिसर डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि तंबाकू के सेवन के कारण कई प्रकार की गंभीर बीमारियां हो सकती हैं। इस कारण तंबाकू का सेवन नहीं करें और दूसरों को भी तंबाकू का सेवन न करने के लिए प्रेरित करें। डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि तंबाकू या तंबाकू जनित पदार्थों के सेवन से शरीर में कैंसर, अस्थमा, सीओपीडी, टीबी जैसी गम्भीर बीमारियां हो सकती है। इन बीमारियों से ग्रस्त होने के बाद परिवार को गंभीर आर्थिक,मानसिक एवं शारीरिक दुष्प्रभाव झेलना पड़ता है। ये शरीर के सभी अंगों को प्रभावित कर सकता है। कार्यशाला में प्रशिक्षण दे रहे गौरव कुमार ने बताया कि तंबाकू के सेवन से शरीर के कई अंग प्रभावित हो सकते हैं, जिनसे बालों का झड़ना, जल्दी बुढापा आना, नाखूनों का टेढ़ा मेढा होना, नपुंसकता, गर्भावस्था के दौरान तंबाकू या जनित पदार्थों के सेवन से नवजात शिशुओं के विकास में बाधा उत्पन्न हो सकती है। गर्भपात हो सकता या बच्चा मृत जन्म ले सकता है। प्रशिक्षक दिव्या चैहान ने बताया कि राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत जनपद में कोटपा एक्ट के अनुपालन पर बल दिया जा रहा है। तंबाकू और तंबाकू जनित पदार्थों की रोकथाम के लिए शपथ ग्रहण के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। इस अवसर पर डिप्टी सीएमओ डॉ. मुनीष पौरूष, डॉ. रोहिताश, जिला कार्यक्रम प्रबंधक संजय सिहौरिया, जिला स्वास्थ्य एवं सूचना अधिकारी जितेंद्र सिंह, डॉ. हिमांशु मिश्रा, दिव्या चैहान, विवेक वर्मा मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button