LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशदेशप्रदेशबड़ी खबरव्यापार

मुख्यमंत्री मिशन रोजगार योजना के अन्तर्गत 27 जून, 2022 को मण्डल स्तरीय वृहद रोजगार मेले में का होगा आयोजन

मुख्यमंत्री मिशन रोजगार योजना के अन्तर्गत 27 जून, 2022 को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज, लखनऊ में कौशल विकास मिशन लखनऊ मण्डल एवं राजकीय आईटीआई लखनऊ मण्डल एवं क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय लखनऊ मण्डल के संयुक्त तत्वाधान में के मण्डल स्तरीय वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस मेले में 100 कम्पनियाँ प्रतिभाग करने आ रही है।  इन कम्पनियों में कुल 22858 पदो पर चयन किया जायेगा।
एम0 ए0 खाँ, ट्रेनिंग काउन्सलिंग एण्ड प्लेसमेन्ट आफिसर ने बताया कि जो अभ्यर्थी मात्र हाईस्कूल पास है वे भी रोजगार मेला में प्रतिभाग कर रोजगार पा सकते है एवं जो अभ्यर्थी मात्र इण्टमीडिएट पास है वे भी रोजगार मेला में प्रतिभाग कर रोजगार पा सकते है तथा जो अभ्यर्थी मात्र आईटीआई राजकीय अथवा निजी आईटीआई से पास है वे भी रोजगार मेला में प्रतिभाग कर रोजगार पा सकते है तथा डिप्लोमा पास अभ्यर्थी भी रोजगार मेला में प्रतिभाग कर रोजगार पा सकते है इसके अतिरिक्त जो अभ्यर्थी कौशल विकास से प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके है। वे भी रोजगार मेला में सम्मिलित होकर रोजगार पा सकते है।
आर0 एन0 त्रिपाठी प्रधानाचार्य ने बताया कि आने वाली 100 प्रतिष्ठित कम्पनियों में न्यूनतम वेतन 10000 से 25000 रूपये तक के वेतन पर जॉब के अवसर उपलब्ध होंगे तथा रोजगार के इच्छुक अभ्यर्थी 27 जून, 2022 को प्रातः 10:00 बजे से राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज, लखनऊ में प्रतिभाग कर सकते है। रोजगार मेले में आने वाले वाले अभ्यर्थियों को अपने साथ दो प्रति बायोडाटा एवं उसके साथ शैक्षिक योग्यता/तकनीकी योग्यता की छायाप्रति एवं आधार कार्ड की छायाप्रति संलग्न कर सम्बन्धित कम्पनी में प्रतिभाग कर सकते है।

Related Articles

Back to top button