मध्य प्रदेश

1 नवंबर 1956 को अस्तित्व में आया मध्य प्रदेश कभी मध्य भारत में आता था,

15 अगस्त 1947 को आजादी मिलने के बाद देश की सभी रियासतों को स्वतंत्र भारत में मिलाकर एकीकृत किया गया. जिसके बाद 1 नवंबर 1956 को मध्य भारत पूरे देश में मध्य प्रदेश के तौर पर जाना जाने लगा. बता दें मध्य प्रदेश के गठन के बाद प्रदेश की राजधानी को लेकर देश के तमाम नेताओं ने तत्कालीन प्रधानमंत्री पं. जबाहर लाल नेहरू को इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर के नाम सुझाए, लेकिन इन सब के बीच नेहरू को भोपाल काफी पसंद था. जिसके चलते मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल चुना गया.

पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं

वहीं मध्य प्रदेश के स्थापना दिवस पर पीएम मोदी सहित मध्य प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी प्रदेशवासियों को मध्य प्रदेश की स्थापना दिवस पर शुभकामनाएं दी हैं. पीएम मोदी ने प्रदेश वासियों को बधाई देते हुए कहा कि ‘भारत की हृदयस्थली यानि मध्य प्रदेश ने हमेशा मातृभूमि के विकास में अग्रणी भूमिका निभाई है. पिछले 15 वर्षों में राज्य की उन्नति अभूतपूर्व रही है. स्थापना दिवस के अवसर पर प्रदेश के लोगों को बहुत-बहुत बधाई. मेरी शुभकामना है कि यह राज्य विकास के नित नए मानदंड स्थापित करे

Related Articles

Back to top button