बड़ी खबर

कांग्रेस का बड़ा आरोप, झारखंड सरकार गिराने के लिए बीजेपी शुरू कर रही ‘ऑपरेशन कीचड़’

महाराष्ट्र में जिस तरह से बीजेपी ने एकनाथ शिंदे के साथ मिलकर सरकार बनाई, उसने कई राज्यों में गैर बीजेपी सरकार चला रहे मुख्यमंत्रियों की नींद उड़ा दी है। बात झारखंड की करें तो वहां झारखंड मुक्ति मोर्चा की सरकार है, जिसे कांग्रेस का समर्थन प्राप्त है। अब कांग्रेस ने एक बड़ा दावा करते हुए कहा है कि बीजेपी झारखंड मे चुनी हुई लोकतांत्रिक सरकार को गिराना चाहती है। कांग्रेस ने तो यहां तक आरोप लगाया है कि बीजेपी महाराष्ट्र की तर्ज पर झारखंड में भी ऑपरेशन लोटस ला सकती है। हालांकि कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने इसे ऑपरेशन लोटस की बजाय ऑपरेशन कीचड़ कहा है। दरअसल ये सभी आरोप तब लगाए गए हैं, जब कांग्रेस के तीन विधायकों के पास हावड़ा में भारी कैश बरामद हुआ है।

इस मुद्दे पर कांग्रेस के प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा, ‘भाजपा जिन राज्यों में चुनाव के जरिए अपनी सत्ता कायम नहीं कर पाती वहां किस तरह के हथकंडे अपनाती है? किस तरह पैसे खर्च करती है? किस तरह सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग करती है? आपको इस तरह के कई उदाहरण देखने को मिल जाएंगे। अरुणाचल प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश राजस्थान, महाराष्ट्र, गोवा और अब झारखंड। भाजपा हर महीने अपनी निम्नस्तरीय राजनीति का उदाहरण पेश करती है।’ ऑपरेशन लोटस को लेकर पवन खेड़ा ने कहा कि ये भाजपा का ऑपरेशन लोटस या कमल नहीं बल्कि ‘ऑपरेशन कीचड़’ है।

 

Related Articles

Back to top button