एक बार फिर होगी सर्जिकल स्ट्राइक
पाकिस्तान के द्वारा लगातार किए जा रहे सीजफायर उल्लंघन के बाद एक राष्ट्रीय चैनल को दिए गए अपने इंटरव्यू में भारतीय थल सेना के पूर्व अध्यक्ष और गाज़ियाबाद से भाजपा के सांसद है तथा नरेंद्र मोदी नीत सरकार में उत्तर-पूर्वी भारत से संबंधित मामलों के राज्यमंत्री वीके सिंह ने पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा कि जरूरत पड़ी तो फिर से सर्जिकल स्ट्राइक की जाएगी.
इस बातचीत में वीके सिंह ने कहा है कि “पाकिस्तान जिस तरह से अपनी हदों को पार कर रहा है उसे देखते हुए लग रहा है जैसे आतंकवाद और बातचीत एक साथ नहीं चल सकती, वहीं इसके साथ जनरल वीके सिंह ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा है कि जरूरत पड़ी तो हम एक बार फिर से सर्जिकल स्ट्राइक भी करेंगे.”
लाइन ऑफ़ कंट्रोल पर देश की बॉर्डर की सुरक्षा बागडोर संभालने वाले सैनिकों के बारे में वीके सिंह ने कहा है कि “हमारे सैनिकों के पास जवाब देने के बहुत से तरीके है, जवान भी चुप बैठने वालों में से नहीं है. सेना के पास भी बहुत से तरीके है, जिससे उनको मुँह तोड़ जवाब दिया जा सकता है, हमारी सेना भी पाकिस्तान को उन्हीं की भाषा में जवाब देगी.” बता दें, इससे पूर्व में भी भारतीय सैनिक सर्जिकल स्ट्राइक कर चुके है.