उत्तराखंडप्रदेश

उत्तराखंड के हनोल क्षेत्र में अतिवृष्टि से उफान पर आए नाले में बहे छह पशु

विकासनगर: मंगलवार सुबह सीमांत तहसील त्यूणी के हनोल क्षेत्र में हुई  अतिवृष्टि से उफान पर आए खड्ड के तेज बहाव में आधा दर्जन पशु बह गए।

अतिवृष्टि से दर्जन से अधिक ग्रामीण किसानों की कृषि फसलें खेत सहित बह गए हैं, जिससे खेतीबाड़ी पर निर्भर किसानों को लाखों की क्षति हुई है। 

हनोल के पास कुपोड खड्ड के उफान पर आने से सड़क पर भारी मात्रा में आए मलबे-बोल्डर की वजह से पुरोला-त्यूणी हाईवे अवरुद्ध हो गया। आज सुबह 6:30 बजे से 8:00 बजे के बीच हुई अतिवृष्टि से हनोल क्षेत्र के 10 किलोमीटर एरिया में पैमाने पर निजी और सार्वजनिक परिसंपत्ति को नुकसान हुआ है। तहसीलदार स्वराज सिंह तोमर के निर्देश पर राजस्व टीम मौके के लिए रवाना हो गई है।

Related Articles

Back to top button