मध्य प्रदेश

क्‍या कांग्रेस के साथ गठबंधन करेंगे अठावले

 रिपब्ल्किन पार्टी ऑफ इंडिया के प्रमुख और केंद्रीय राज्य मंत्री रामदास अठावले ने शुक्रवार को कांग्रेस के साथ गठबंधन के मामले पर प्रतिक्रिया दी. उन्‍होंने मुंबई में शुक्रवार को आयोजित एक कार्यक्रम में कहा ‘कांग्रेस के नसीम खान बोल रहे हैं कि तुम हमारे साथ आ जाओ. मैं 10-15 साल कांग्रेस में रहा, इधर भी मुझे 15-20 साल रहना होगा.’ उन्‍होंने कहा कि जब तक बीजेपी सरकार है तब तक मैं यहां रहूंगा. अठावले ने कहा ‘जब मैं  अंदाजा लगा लूंगा कि हवा किस दिशा में है, तब मैं कोई निर्णय लूंगा.’

बता दें कि रिपब्ल्किन पार्टी ऑफ इंडिया के प्रमुख रामदास अठावले ने पिछले दिनों छत्‍तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर भी बयान दिया था. उन्‍होंने इस दौरान बीजेपी को समर्थन की बात कही थी. उन्‍होंने दावा किया था कि छत्‍तीसगढ़ की 90 विधानसभा सीटों में से 83 सीटों पर उनकी पार्टी बीजेपी को समर्थन कर रही है. वहीं बची हुई 7 सीटों पर उनकी पार्टी अपने प्रत्‍याशी उतारेगी. उन्‍होंने उस दौरान छत्‍तीसगढ़ के मुख्‍यमंत्री रमन सिंह के कार्यों की तारीफ भी की थी.

इससे पहले भी अठावले केंद्र की बीजेपी सरकार को अपने समर्थन की बात कह चुके हैं. रामदास अठावले ने बीजेपी और शिवसेना के बीच बढ़ती तकरार को दूर करने के लिए सुझाव दिया था कि महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद के कार्यकाल को दोनों सहयोगी दलों के बीच बराबर-बराबर बांटा जाना चाहिए. अठावले ने कहा था कि वह शिवसेना और बीजेपी के नेताओं के साथ इस प्रस्ताव पर विचार-विमर्श करेंगे. उन्होंने कहा, ‘‘अधिक सीटें पाने वाले दल के नेता का मुख्यमंत्री बनने का फॉर्मूला तो पहले से ही चल रहा है लेकिन मैं दोनों पार्टियों के नेताओं से इस नये फॉर्मूला पर बात करने वाला हूं.’’

केंद्र की राजग सरकार और महाराष्ट्र सरकार में सत्तारूढ़ सहयोगी दोनों दलों के बीच विभिन्न मुद्दों पर मतभेद हैं. शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने कहा है कि उनकी पार्टी भविष्य में सभी चुनाव अकेले लड़ेगी. दूसरी तरफ बीजेपी ने कहा कि वह शिवसेना के साथ गठबंधन चाहती है लेकिन अगर समझौता नहीं हुआ तो वह अकेले अपने दम पर लड़ेगी.

Related Articles

Back to top button