विदेश

ब्रिटेन में भारतीय की मौत के मामले में पुलिस अधिकारी को मिली सजा,

 ब्रिटेन में एक अदालत ने भारतीय मूल के एक दुकानदार की मौत के मामले में एक पुलिस अधिकारी को 18 महीने जेल की सजा सुनायी है. दुकानदार की मौत तब हुई थी जब अधिकारी की कार ने उसके वैन को टक्कर मार दी थी.

घटना दिसंबर 2016 की है जब ब्रिटेन के शहर  वॉल्वरहैम्प्टन में भारतीय मूल के बलविंदर सिंह जब अपनी गाड़ी चला रहे थे तो स्टैफोर्डशायर के पुलिस अधिकारी जैसन बैनिस्टर की कार ने उनकी गाड़ी को आगे से टक्कर मार दी. वैसे यह पुलिस अधिकारी उस वक्त ड्यूटी पर नहीं था.

59 वर्षीय बलविंदर सिंह को एक अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी जान नहीं बच सकी. सितंबर में सुनवाई के दौरान अदालत ने बैनिस्टर को लापरवाही से गाड़ी चलाने के कारण हुई मौत का दोषी ठहराया था. 

Related Articles

Back to top button