हिन्दू समाज अपने शौर्य गाथा को पुनः दोहराने के लिए तत्पररू कौशल

रामसनेहीघाट, बाराबंकी। एकजुट हिन्दू समाज अपने शौर्य की गाथा को पुनः दोहराने के लिए तत्पर है। आपकी उपस्थिति से यह तय हो गया है कि जिस जातिवाद, छुआछूत और कुछ गलतियों के कारण हमने अपने हिंदुओं को अपने से दूर जाने का कभी अवसर दिया था अब वह नहीं होने वाला हम सब मिलकर, एक दूसरे को समझ कर, एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान कर अपनी सशक्त क्षमता का प्रयोग भारत को अखंड और समर्थ बनाने में दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। उक्त विचार रामसनेहीघाट स्थित पायका मैदान में आयोजित हिंदू सम्मेलन कार्यक्रम में उपस्थित साधु-संतों एवं क्षेत्रीय हिन्दू जनमानस की उपस्थिति में मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अवध प्रान्त के प्रान्त प्रचारक कौशल ने अपने विचार व्यक्त किये। श्री कौशल ने सम्मेलन में उपस्थित हिंदुओं को संबोधित करते हुए कहा कि हिंदू धर्म व्यापक है सर्व व्यापी और सर्व स्पर्शी है।इसकी जड़ें बड़ी गहरी है। हम सभी सभी पंथों के आदर की बात करते हैं और आदर भी करना चाहिए लेकिन इस बात की तैयारी भी रखनी है कि अगर किसी ने हमारे स्वाभिमान को चुनौती दी तो उसको मुंहतोड़ जवाब देना होगा। इंडोनेशिया की तरह जिन्हें भारत में रहना है तो उन्हें भारतीय संस्कृति को भी अपनाना होगा। सनातन धर्म को छोड़कर शेष सब पंथ हैं। हमारे देवता यहां शांति की स्थापना के लिए अवतार लेते हैं, ज्ञान देते हैं, उपदेश करते हैं। अपने हाथों में शस्त्र के साथ-साथ शास्त्र भी धारण करते हैं। मुख्य वक्ता के रूप में प्रांत प्रचारक ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि पंच परिवर्तन के माध्यम से हम सब पुनः हिन्दू बंधुओं के साथ समरस जीवन जीने की दिशा में बढ़ने का काम करेंगे।
हम भारत मां की संताने भेद रहित हैं। भारत माता की जय करने के लिए निकले हैं। मां पर मंडराते संकटों के लिए हम सब हिंदू जिम्मेदार हैं। मां के कष्ट को मिटाने के लिए व्यापक हिंदू समाज का जन-जन कुरीतियों को भुलाकर सन्मार्ग पर चलने का साहस कर चुका है। भारत को परम वैभवी बनाने का मार्ग प्रशस्त हो चुका है। हमारी जागरूकता अब नए सोपानों को गढ़ने का काम करेगी। सम्मेलन को ब्रह्माकुमारी की मीनू दीदी ने भी मातृशक्ति को और अधिक सक्रिय करते हुए उन्हें बच्चों को संस्कारयुक्त बनाने की दिशा में काम करने को आवश्यक बताया। इस तरह के सम्मेलन को हृदय से सराहा और कहा कि आज की आवश्यकता भी है। सम्मेलन में प्रमुख रूप से राज्यमंत्री सतीश चंद्र शर्मा, विभाग संघचालक अयोध्या गंगा बख्श, प्रमुख प्रतिनिधि चंद्रशेखर वर्मा वीरेन्द्र प्रताप, महेंद्र प्रताप, जिला प्रचारक अजय, जिला कार्यवाह वेद प्रकाश, सह जिला कार्यवाह संजय उपस्थित रहे।



