जम्मू कश्मीर

जम्मू संभाग में मतदाताआें में दिखा भारी उत्साह, मतदान 80 प्रतिशत के करीब रहने की संभावना

 जम्मू-कश्मीर में पहले चरण के तहत 15 जिलों में मतदान शुरू हो गया है। चुनौतियों और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच ग्रामीण लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए मतदाता भी पूरे उत्साह के साथ मताधिकार का प्रयोग करने के लिए उनके इलाकों में बनाए गए मतदान केंद्रों में पहुंच रहे हैं। जम्मू संभाग के सात जिलों जबकि कश्मीर संभाग के आठ जिलों में सुबह आठ बजे से मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई है। जम्मू संभाग में मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए केंद्रों पर पहुंच रहे लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। दोपहर 1 बजे का चुनावी रूझान इस प्रकार है।

ऊधमपुर के चार ब्लाक में दोपहर 1 बजे तक 68.50 प्रतिशत मतदान हुआ

जिला ऊधमपुर के डुडू बसंत गढ़ ब्लाक के 9 पंचायत हल्का के 65 वार्ड में 10782 मतदाताओं में से 7245 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। लाटी मारूठी ब्लाक की 12 पंचायत हल्का के 92 वार्ड में 14442 मतदाताओं में से 10237, पंचैरी ब्लाक के 13 पंचायत हल्का के 17086 मतदाताओं में से 11726 और मौंगरी ब्लाक की आठ पंचायत हल्का के 68 वार्ड के कुल 10993 मतदाताओं में से 7307 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। कुल मिलाकर चार ब्लाक के 42 पंचायत हल्का के 332 वार्ड के कुल 53303 मतदाताओं में से 36515 मतदाताओं ने अपने मताधिकार किया है। इन चारों ब्लाक में कुल 68.50 प्रतिशत मतदान हुआ।

राजौरी के मंजाकोट में 74 प्रतिशत, पंजग्रांई में 68 प्रतिशत मतदान हुआ

जिला राजौरी के मंजाकोट और पंजग्रांई ब्लाक में दोपहर एक बजे तक 71.85 प्रतिशत मतदान हुआ। मंजाकोट ब्लाक में कुल 19971 में से 14779 सहित 74 प्रतिशत, पंजग्रांइ में 11122 में से 7563 सहित 68 प्रतिशत मतदाताओं ने अभी तक अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है। कुल 31093 मतदाताओं में से 22342 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं। इसके अलावा सुरनकोट में 25 प्रतिशत और बफलियाज तक 32.50 प्रतिशत मतदान हुआ है।

जिला डोडा के चार ब्लाक में दोपहर 1 बजे तक 60.10 प्रतिशत मतदान हुआ। जिले के बलेसा ब्लाक में 67.08 प्रतिशत, चंगा में 53 प्रतिशत, जकास में 59.20 प्रतिशत जबकि चिली पिंगल में 67 प्रतिशत मतदान हुआ।

जिला कठुआ में 75.56 प्रतिशत मतदान हो चुका है। जिले की 29 पंचायतों में हो रहे चुनावों में 17 पंचायत बनी ब्लाक जबकि 12 पंचायत डुग्गन ब्लाक की हैं। बनी में 19147 मतदाओं में से 14681 मतदाओं सहित 76.68 प्रतिशत जबकि डुग्गन ब्लाक के 11195 मतदाताओं में से 8248 मतदाओं सहित 73.68 प्रतिशत मतदान हो चुका है।

Related Articles

Back to top button