दिल्ली एनसीआर

दिल्ली से सटे नोएडा में स्कूली बस दुर्घटनाग्रस्त, 16 छात्र-छात्राएं घायल

दिल्ली से सटे नोएडा में शनिवार सुबह एपीजे पब्लिक स्कूल की बस अनियंत्रित होकर रजनीगंधा अंडरपास में टकरा गई। इस भीषण सड़क हादसे में 16 छात्र-छात्राओं के साथ चालक और परिचालक भी घायल हुए हैं। 

सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को नजदीक के निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। अस्पताल में भर्ती सभी घायलोें का इलाज किया जा रहा है वहीं, चालक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। 

बताया जा रहा है कि रजनीगंधा अंडरपास में चल रहे पिलर के मेंटेनेन्स के लिए लाए गए बदरपुर को दाहिनी तरफ रखा था। यही वजह थी कि यहां से गुजर रही स्कूली बस अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

घायल बच्चों के नाम व क्लास

  • वेजवाईल (क्लास 10)
  • आद्या (क्लास 7)
  • ओजस (  क्लास 6)
  • गंगा सागर (ड्राइवर)
  • रोशनी  (क्लास 11)
  • सत्यप्रकाश (ड्राइवर)
  • अयाना  (क्लास 7)

वहीं, कैलाश अस्पताल के सीएमओ अमित सक्सेना ने बताया कि हादसे में चालक और परिचालक को गंभीर चोट आई है, जिसपर चालक को आइसीयू में शिफ्ट किया गया है। हादसे के वक्त बस में 16 बच्चे सवार थे, जिसमें से 11 को मामूली चोट आई। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया, जबकि 5 बच्चों का अभी भी इलाज किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button