Main Slideउत्तराखंडप्रदेश
उत्तराखंड: बीजेपी कार्यकर्ताओं ने दी केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी…
भाजपा कार्यकर्ता जनता के बीच जाकर केंद्र सरकार की उपलब्धियों का बखान कर रहे हैंष लाभार्थी सम्मेलन के दौरान उन्होंने लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। बड़ी संख्या में लाभार्थी सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे थे।
पीरूमद्वारा में स्थित प्रेम चुनरिया सभागार में आयोजित कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने विधायक दीवान सिंह बिष्ट व भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कुंदन लटवाल का स्वागत किया। इस दौरान वक्ताओं ने लाभार्थियों को जानकारी दी कि गरीबों के लिए केंद्र सरकार ने उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन और सौभाग्य योजना के तहत निशुल्क बिजली के कनेक्शन दिए जा रहे हैं। इसके साथ ही बाल विकास की योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी गर्इ।