उत्तराखंडप्रदेश

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकियों की मुठभेड़ में उत्तराखंड का जवान शहीद

जम्मू-कश्मीर के बांदीपुरा में गुरुवार सुबह आतंकियों के साथ लोहा लेते हुए उत्तराखंड का जवान शहीद हो गया।

जानकारी के  मुताबिक, आज सुबह जम्मू-कश्मीर के बांदीपुरा में सुरक्षा बलों के साथ आतंकियों की मुठभेड़ हो गई। इसमें सेना के जवानों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया। वहीं इस ऑपरेशन में सेना का भी एक जवान शहीद हो गया।

इसमें रुद्रप्रयाग निवासी मानवेंद्र के शहीद होने की सूचना है। हालांकि अभी जिला प्रशासन इसकी कोई पुष्टि नहीं कर रहा है। लेकिन सूत्रों के मुताबिक, सेना के जवान शहीद का पार्थिव शरीर के लेकर वहां से रवाना हो गए हैं। शाम तक शहीद का पार्थिव शरीर गांव में पहुंचने की संभावना है।

Related Articles

Back to top button