Main SlideUncategorizedउत्तर प्रदेशउत्तराखंडखबर 50जम्मू कश्मीरट्रेंडिगदिल्ली एनसीआरदेशप्रदेशबिहारबड़ी खबरमध्य प्रदेशविदेशवीडियो

जम्मू कश्मीर: किश्तवाड़ में भीषण सड़क हादसा, 35 लोगों की मौत, 17 घायल, गृह मंत्री ने जताया दुख

जम्मू कश्मीर: किश्तवाड़ में भीषण सड़क हादसा, 35 लोगों की मौत, 17 घायल, गृह मंत्री ने जताया दुख

जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में एक भीषण सड़क हादसा सामने आया है। यहां एक मिनी बस एक गहरी खाई में गिर गई और हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में अबतक 35 लोगों की मौत हो चुकी हैं। वहीं घायलों की संख्या 17 बताई जा रही है। घायल लोगों में से तीन को जम्मू एयरलिफ्ट किया गया है। घायलों को एयरलिफ्ट करने के लिए एक और हेलिकॉप्टर किश्तवाड़ रवाना हो चुका है।इस बीच जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में सड़क दुर्घटना पर गृह मंत्री अमित शाह ने दुख जताया है। गृह मंत्री अमित शाह ने हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की है। अमित शाह ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की है।सूत्रों ने कहा कि ओवरलोडिंग, तेज रफ्तार और जर्जक सड़क की स्थिति के कारण पिछले दिनों डोडा, किश्तवाड़, राजौरी और पुंछ जिलों की पहाड़ियों में भीषण हादसे हुए हैं। 27 जून को एक निजी कंप्यूटर प्रशिक्षण संस्थान के 11 छात्रों की मौत मुगल रोड के पीर की गली इलाके में एक दुखद दुर्घटना में हुई थी, जो जम्मू डिवीजन में राजौरी-पुंछ जिलों को जोड़ता है।इस दुर्घटना के बाद, पुंछ जिले के अधिकारियों ने सभी शिक्षण संस्थानों द्वारा भ्रमण पर प्रतिबंध लगा दिया था जब तक विशेष रूप से जिला प्रशासन द्वारा अनुमति न दी जाए।

Related Articles

Back to top button