Main SlideUncategorizedउत्तर प्रदेशउत्तराखंडखबर 50जम्मू कश्मीरट्रेंडिगदिल्ली एनसीआरदेशप्रदेशबिहारबड़ी खबरमध्य प्रदेशविदेशवीडियोसाहित्य

SBI के बाद इस सरकारी बैंक का लोन हुआ सस्ता, इतनी घटाईं ब्याज दरें

देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के बाद सार्वजनिक क्षेत्र के ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (OBC) ने ग्राहकों को राहत दी है. ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स ने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिग रेट (MCLR) में 0.10 फीसदी तक की कटौती की है. यह ब्याज दरें गुरुवार से प्रभावी होंगी. MCLR कम होने से आम आदमी को सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि उसका मौजूदा लोन सस्ता हो जाता है और उसे पहले की तुलना में कम ईएमआई देनी पड़ती है. मंगलवार को भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने भी ब्याज दरों में 0.05 फीसदी की कटौती की थी.

 

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने फरवरी से अब तक रेपो दरों में 0.75 फीसदी की कटौती की है. इसी सप्ताह रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने उम्मीद जतायी थी कि रेपो दरों में की गई कमी का लाभ बैंक जल्द ही ग्राहकों तक पहुंचाएंगे.

कितना सस्ता हुआ लोन

शेयर बाजार को दी जानकारी में बैंक ने बताया कि एक दिन और एक महीने की अवधि वाले लोन पर ब्याज दर को 0.10 फीसदी घटाकर क्रमश: 8.20 और 8.25 फीसदी कर दिया गया है. पहले यह ब्याज दरें क्रमश: 8.30 और 8.35 फीसदी थी

इसी तरह तीन माह, छह माह और एक वर्ष की अवधि वाले ऋण पर ब्याज दर को 0.05 प्रतिशत घटाया गया है. यह क्रमश: 8.45, 8.55 और 8.65 प्रतिशत हो गई हैं. पहले यह क्रमश: 8.5, 8.6 और 8.7 प्रतिशत थीं

Related Articles

Back to top button