अब श्रद्धालुओं को बेचेंगे कुंभ का लोगो…
कुंभनगरी प्रयाग आने वाले श्रद्धालु अभी तक प्रसाद स्वरूप संगम व गंगा का जल साथ ले जाते थे। अबकी उन्हें कुंभ का लोगो बेंचा जाएगा। कुंभ का लोगो लगे सामानों के स्टाल जगह-जगह लगाए जाएंगे। श्रद्धालुओं अपनी यात्रा को अविस्मरणीय बनाने के लिए उसे साथ लेकर जा सकेंगे। प्रयागराज मेला प्राधिकरण कुंभ के लोगो लगे सामग्रियों की बिक्री का टेंडर जून माह के अंत में निकलेगा।
वैसे तो कुंभ मेला क्षेत्र में तरह-तरह के सामानों के अनेकों स्टाल लगते हैं। लेकिन अबकी कुछ खास स्टाल लगेंगे, जिसमें कुंभ के लोगो वाली टी-शर्ट, टोपी, पेन, चाबी का गुच्छा, थ्री-डी लोगो आदि उपलब्ध होंगे। दूर-दराज से आए श्रद्धालु प्रयाग से अपना जुड़ाव प्रदर्शित करने एवं धार्मिक यात्रा को अविस्मरणीय बनाने के लिए सामग्री अपने साथ लेकर जा सकेंगे। पर्यटन विभाग ने हर सामाग्री की डिजाइन तैयार करवाई है, जिसे लोगों को बेंचा जाएगा। टेंडर जिस संस्था को मिलेगा वह मेला प्रशासन की देखरेख में काम करेगी। संस्था को अपनी सामग्री में कुंभ का लोगो लगाकर उसे बेंचने का अधिकार मिलेगा। पर्यटन विभाग के उपनिदेशक दिनेश कुमार का कहना है कि हर धार्मिक व पर्यटन स्थल पर वहां के प्रमुख स्थल का चित्र, मूर्ति व अन्य सामग्री साथ ले जाते हैं। यहां ऐसा नहीं था, इसलिए कुंभ का लोगो लगी सामग्रियों की बिक्री कराने का निर्णय लिया गया है। कुंभ मेलाधिकारी विजय किरन आनंद का कहना है कि कुंभ का लोगो लगी हुई सामग्रियों के स्टाल पूरे मेला क्षेत्र में लगाए जाएंगे। अगर बिना अनुमति के कोई कुंभ का लोगो प्रयोग करता है तो उसका सामान सीज करके कानूनी कार्रवाई की जाएगी।