देश

लखनऊ में आज से दो दिवसीय आर्मी मेला स्वतंत्रता दिवस से पहले सेना से रूबरू होने का सुनहरा मौका

सेना के  में रूचि रखने वालों के लिए अब  एक सुनहरा  मौका है। स्वतंत्रता दिवस से पहले सेना की ओर से अपनी सेना को जानने का एक सुन्हरा मौका है यहाँ  पर मध्य कमान की ओर से राजधानी में दो दिवसीय आर्मी मेला का आयोजन मंगलवार से दिलकुशा लॉन में किया जा रहा है।

सांस्कृतिक कार्यक्रम:

आप को यह भी बता दे कि  इस आर्मी मेले में सैन्य बैंड व पाइप बैंड का प्रदर्शन किया जा रहा है। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम खुखरी नृत्य, असमी नृत्य, कुमाउनी नृत्य और दक्षिण भारतीय नृत्य का भी आयोजन किया गया है  इसके अलावा प्राकृतिक आपदाओं व आपात कालीन  स्थिति से निपटने में सेना द्वारा किए जाने वाले कार्यों का प्रदर्शन और  सेना में होने वाली भर्ती व उसकी प्रक्रिया के बारे में जानकारी भी दी जाएगी। यहाँ पर चिकित्सा सुविधाओं  को देने और आपदा राहत कार्यों के बारे में जानकारी देने के लिए स्टॉल भी लगाए जाएंगे।

हालाकि इस बार दो दिवसीय यानी 13 व 14 अगस्त को लगने वाले  इस मेले में इस बार दुश्मनों पर कहर बनकर टूटने वाले टैंको को देखने का मौका नहीं मिलेगा।

Related Articles

Back to top button