प्रदेशविदेश

पैरिस में भारतीय समुदाय के बीच पीएम मोदी बोले भारत अब नए सफर पर निकल चुका’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 दिनों के फ्रांस दौरे के दौरान आज भारतीय समुदाय को संबोधित किया। मोदी-मोदी और भारत माता की जय के नारों के बीच पीएम मोदी ने कहा कि भारत और फ्रांस के साझा मूल्य हैं। पीएम ने अपने संबोधन में अपनी सरकार की उपलब्धियों का जिक्र किया और कहा कि सिर्फ 75 दिनों में हमारी सरकार ने महत्वपूर्ण फैसले लिए। पीएम मोदी ने परिवारवाद, भ्रष्टाचार पर हमला बोलते हुए कहा कि नया भारत सपनों की राह पर चल पड़ा है। पीएम ने मोबलां की पहाड़ियों पर दुर्घटनाग्रस्त 2 विमान की याद में बने स्मारक का उद्घाटन भी किया। इस विमान में मशहूर वैज्ञानिक होमी जहांगीर भी सवार थे, जिनकी मौत इसी हादसे में हुई थी।

फुटबॉल टीम की जीत का भी ज़िक्र:

पी एम मोदी ने फुटबॉल टीम की जीत का भी ज़िक्र किया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फुटबॉल का जिक्र करते हुए कहा कि हमारी सरकार ने असंभव गोल किए। उन्होंने कहा, ‘मैं फुटबॉल प्रेमियों के देश में हूं। आप जानते हैं कि फुटबॉल में गोल का क्या महत्व है। हमने अपनी सरकार के लिए कुछ ऐसे ही गोल तय किए जो असंभव लग रहे थे। हमने देश में कई कुरीतियों को रेड कॉर्ड भी पिछले 5 साल में दे दिया।’

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत में भ्रष्टाचार, परिवारवाद, भाई-भतीजावाद, जनता के पैसे की लूट, आतंकवाद पर जिस तरह लगाम कसी जा रही है वैसा पहले कभी नहीं हुआ।

तीन तलाक कानून को बताया सरकार की नीयत का नतीजा :

तीन तलाक पर पीएम मोदी ने कहा, ‘ट्रिपल तलाक एक अमानवीय प्रवृति, नारी का सम्मान और उस पर जीवनभर ट्रिपल तलाक की तलवार लटकती रहे, हमने इसे खत्म कर दिया। कोई माने या न माने, इन करोड़ों बेटियों का आशीर्वाद सदियों तक भारत का भला करने वाले हैं।’

भारत और फ्रांस के साझा सहयोग पर की बात: 
पीएम मोदी ने कहा कि भारत और फ्रांस मिलकर क्लाइमेट चेंज से निपटने के लिए काम कर रही हैं। उन्होंने कहा, ‘दुनिया में क्लाइमेट चेंज की बातें होती हैं, लेकिन ऐक्शन होता कम दिखता है। हमने और फ्रांस ने मिलकर इंटरनैशनल सोलर अलायंस के लिए काम किया। ग्लोबल वॉर्मिंग के खिलाफ यह सही मायने में बदलाव ला रहा है। आज कल हम 21वीं सदी के इंफ्रा की बात कर रहे हैं। यहां मेरा इन्फ्रा का मतलब कुछ और है। इन्फ्रा का मतलब IN इंडिया के लिए FRA फ्रांस के लिए। IN+FRA सोलर इन्फ्रा से लेकर सोशल इन्फ्रा तक, डिफेंस इन्फ्रा तक भारत और फ्रांस का अलायंस मजबूती से आगे बढ़ रहा है। भारत में स्मार्ट शहरी व्यवस्था के निर्माण से दोनों ही देशों को लाभ मिल रहा है। फ्रांस में भारतीय वैज्ञानिक और भारत में फ्रेंच तकनीक का बड़ा सम्मान है।’

 

Related Articles

Back to top button