Main Slideखबर 50देश

जानें किस बात पर होगा कितना जुर्माना, 1 सितंबर से बदलेंगे ट्रैफिक नियम

इस महीने के पहले दिन से ही नए ट्रैफिक नियम लागू हो जाएंगे. इन नियमों के उल्लंघन पर अब पहले के मुकाबले अधिक जुर्माना लगेगा. हालांकि राज्य सरकारों पर इसे लागू करने का कोई दबाव नहीं है लेकिन अगर वे इसे लागू करते हैं तो केंद्र सरकार मदद करेगी. बहरहाल, आइए जानते हैं कि किस बात पर कितना जुर्माना होगा…

नए कानून में बिना लाइसेंस के वाहनों के अनाधिकृत उपयोग के लिये 1,000 रुपये तक के जुर्माने को बढ़ाकर 5,000 रुपये कर दिया गया है. इसी तरह बिना लाइसेंस के गाड़ी चलाने पर जुर्माना 500 रुपये से बढ़ा दिया गया है. अब ऐसी स्थिति में वाहन चालक को 5,000 रुपये का जुर्माना देना होगा.

नये नियमों में शराब पीकर गाड़ी चलाने को लेकर पहले अपराध के लिये 6 महीने की जेल और 10,000 रुपये तक जुर्माने का प्रावधान है. जबकि दूसरी बार ये गलती करते हैं तो 2 साल तक जेल और 15,000 रुपये के जुर्माना का प्रावधान है. अगर कोई नाबालिग गाड़ी चलाता है तो उसे 10,000 रुपये जुर्माना देना होगा, पहले 500 रुपये जुर्माना था.

Related Articles

Back to top button